कोटा में अत्याधुनिक रेलवे सामुदायिक भवन का 2600 वर्गमीटर में निर्माण

0
95

कोटा। Railway Community Hall: पश्चिम मध्य रेल के कोटा एवं डकनिया तलाव स्टेशनों के पुनर्विकास ने गति पकड़ ली हैं। कोटा और डकनिया तलाव स्टेशनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी निरंतर की जा रही हैं। कोटा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 207.63 करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जो अप्रैल 2025 तक तैयार कर लिया जायेगा एवं डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 111.19 करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा। जो अक्टूबर 2024 तक तैयार कर लिया जायेगा।

कोटा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में 14.65 करोड़ की लागत से 2600 वर्ग मीटर एरिया में रेलवे संस्थान एवं सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य तीव्र गति से टीए कैम्प के पास चल रहा है जिसमे अत्याधुनिक सुविधाएँ शामिल है। जो रेलवे कर्मियों के बच्चों के वैवाहिक कार्यक्रमों एवं अन्य समारोह के लिए बेहतर सुविधायुक्त होगी।

रेलवे संस्थान एवं सामुदायिक भवन में मिलेगी ये सुविधायें

  • बेहतरीन कार्यक्रम स्टेज
  • दो सिंथेटिक बैटमिंटन कोर्ट
  • कलरफुल लाइटिंग गार्डन
  • इनडोर और आउटडोर किचन की सुविधा
  • दो पहिया एवं चारपहिया वाहनों की उत्तम पार्किंग व्यवस्था
  • अन्य आधुनिक मूलभूत सुविधायें