कोटा को पॉलीथिन मुक्त बनाने की मुहिम से सर्राफा थोक व्यापारी भी जुड़े

1033

कोटा। शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की मुहिम में सर्राफा व्यापारियों की संस्था श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ भी जुड़ गई है। सोमवार की रात को संस्था के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने थोक सर्राफा विक्रेताओं को नो सिंगल यूज प्लास्टिक मुहिम के तहत पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।

संस्था के अध्यक्ष अरुण कोठारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा पॉलीथिन मुक्त अभियान के प्रथम चरण में व्यापारियों के लिए तीन हजार कपड़े के थैले बनवाए हैं, जो समारोह में सदस्यों को वितरित किए गए। जल्द ही सभी सदस्य अपने प्रतिष्ठान पर पॉलीथिन थैलियां हटाकर ग्राहकों को केवल कपड़े के थैले ही देंगे।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सर्राफा व्यापारी शहर के विकास और सामाजिक सरोकार में सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारिक संगठनों के लिए सर्राफा व्यापार से जुड़ी संस्थाएं एक आदर्श के रूप में स्थापित है। संस्था के सचिव गोपाल सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।