कोटा की बेटी अरुंधति ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

445

कोटा। पोलैंड में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गुरुवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। महिला वर्ग में भारत की 7 बाॅक्सराें ने स्वर्ण पदक जीता। काेटा की बेटी अरुंधति चाैधरी ने 69 किलाे भारवर्ग में गाेल्ड मेडल जीता। अरुंधति ने फाइनल मुकाबले में पाेलैंड की बाॅक्सर काे 5-0 से हराया। इस प्रतियाेगिता में ये भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2017 में 5 गाेल्ड मेडल जीते थे।

गीतिका ने 48 किलाे, बेबीराेजीसाना चानू ने 51 किलाे, पूनम ने 57 किलाे, विनिका ने 60 किलाे, थाेकचाेम सानामाचू चानू ने 75 किलाे और अलफिया पठान ने 81 किलाे भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अरुंधति के अलावा गीतिका, बेबीराेजीसाना, पूनम और अलफिया ने अपने प्रतिद्वंदियाें काे 5-0 से हराया। अरुंधति की इस उपलब्धि पर उसकी मां सुनीता और पिता सुरेश चाैधरी ने खुशी जताई है। वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बधाई दी है।