कोटा की थोक फल सब्जी मंडी में लहसुन की नीलामी बंद रहेगी

881

कोटा। कोटा थोक फल सब्जी मंडी यूनियन कार्यालय पर लहसुन के व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई l आदर्श कोटा फ्रूट् वेजिटेबल मर्चेंट यूनियन के अध्यक्ष निरंजन मंडावत ने बताया कि कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल से 2 मई तक लहसुन की नीलामी नहीं होगी l 3 मई सोमवार से लहसुन की नीलामी शुरू की जाएगी l किसान भाई कोटा फल सब्जी मंडी में 2 मई तक लहसुन लेकर नहीं आए।

अनाज मंडी भी कल से बंद: भामाशाह अनाज मंडी में भी कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 29 अप्रैल से 1 मई तक सेठ भामाशाह मंडी में नीलामी कार्य स्थगित रहेगा। 3 मई से यथासमय पर सभी जिंसों की नीलामी का कार्य पुनः प्रारंभ होगा। उपरोक्त स्थगन अवधि के दौरान लोडिंग, अनलोडिंग एवं समर्थन मूल्य की तुलाई जारी रहेगी एवं भुगतान व्यवस्था यथावत रहेगी।