कॉरपोरेट टैक्स घटने से निवेशकों की संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

625

नई दिल्ली।अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणा के बाद शेयर बाजार में भारी उछाल दर्ज किया गया। इसके कारण निवेशकों की संपत्ति 6.82 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। शेयरों में भारी उछाल के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 6,82,938.6 करोड़ रुपए बढ़कर 1,45,37,378.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

बीएसई का सेंसेक्स 1921.15 अंक या 5.32 फीसदी तेजी के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 569.40 अंकों या 5.32 फीसदी की तेजी के साथ 11,274.20 पर बंद हुआ।

कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर घटकर 25.17 फीसदी हुई
सरकार ने शुक्रवार को घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर को करीब 10 फीसदी घटाकर 25.17 फीसदी कर दिया। नई दर में सभी सेस और सरचार्ज शामिल हैं। नया कर इस साल की पहली अप्रैल से ही प्रभावी होगा। सीतारमण ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स घटने से निवेश और आर्थिक विकास में तेजी आएगी। इसके साथ ही मंत्री ने नई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर घटाकर 17.01 फीसदी कर दी।

कैपिटल गेन पर अतिरिक्त सरचार्ज वापस लिया

  1. सरकार ने बजट में कैपिटल गेन पर बढ़ाए गए सरचार्ज को नहीं लेने का फैसला किया है। यह फैसला सिक्युरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स भरने वाली कंपनियों के शेयर बेचने से होने वाले लाभ पर ही लागू होगा।
  2. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को डेरिवेटिव्स सहित किसी भी प्रतिभूति की बिक्री पर होने वाले पूंजीगत लाभ पर भी सुपर रिच टैक्स नहीं लगेगा।
  3. पांच जुलाई से पहले शेयरों के बायबैक की घोषणा कर चुकी सूचीबद्ध कंपनियों पर भी संबंधित टैक्स नहीं लगेगा।