केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ 26 नवंबर को बैंकों की भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल

0
537

कोटा। केंद्रीय श्रम संगठनों के आव्हान पर केंद्र एवं कई राज्य सरकारों द्वारा अपनाई जा रही श्रमिक एवं किसान विरोधी नीतियों के विरोध में 26 नवंबर को करोड़ों श्रमिक एवं कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। बैंक कर्मी भी एआईबीईए के आव्हान पर इसमें शामिल होंगे।

एआईबीईए ने केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा आयोजित कामगारों के राष्ट्रीय सम्मेलन के 7 सूत्रीय मांगपत्र का समर्थन में तथा बैंकों का निजीकरण बंद करने, सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करने, ऋण चूककर्ताओं के विरुद्ध कठोर कदम उठाने, बड़े कारपोरेट ऋणों की वसूली करने, बैंक जमाओं पर ब्याज की दर बढ़ाने, नियमित बैंकिंग कार्यों की आउटसोर्सिंग बंद करने, बैंकों में समुचित भर्ती करने, बैंकों में नई पैंशन योजना (एनपीएस) बंद करने, सहकारी सहित सभी बैंकों में महंगाई भत्ते से सम्बद्ध पैंशन योजना शुरू करने तथा सहकारी एवं ग्रामीण बैंकों को मजबूत करने की मांग को लेकर इस हड़ताल में शामिल होने का निश्चय किया है।

एआईबीईए के जनरल कौंसिल सदस्य ललित गुप्ता, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन जिलाध्यक्ष अशोक ढल, सचिव पदम पाटोदी, क्षेत्रीय सचिव डी एस साहू,आर बी मालव बैंक कर्मी नेता पी सी गोयल, अनिल ऐरन, डीके गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़, नरेंद्र सिंह, यतीश शर्मा आदि ने हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया है।

जिला सचिव पदम पाटोदी ने बताया कि हड़ताली बैंक कर्मी मास्क लगा कर तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रातः 11 बजे सेंट्रल बैंकऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय,एमबीएस अस्पताल नयापुरा के सामनेएकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद वहीं से जिला कलेक्टर कार्यालय को जाने वाली संयुक्त रैली में शामिल होंगे।