कारोबारियों की डिमांड से सोना-चांदी में तेजी, जानिए क्या रहे दाम

578

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 70 रुपये चढ़कर 31,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया । हालांकि, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने से चांदी 50 रुपये गिरकर 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई । बाजार के जानकारों ने बताया कि फेस्टिव सीजन की आहट पर सोने की कीमतों में भी चढ़ाव जारी रहेगा ।

गुरुवार को दिल्ली में सोना- 22 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) 31,950 रुपये, मुंबई में 30,010, कोलकाता में 29,740 रुपये रहा । वहीं चांदी के भाव (प्रति किलोग्राम) दिल्ली में 39,350 मुंबई में 38,600 और कोलकाता में 41,500 रुपये रहा ।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली और सकारात्मक वैश्विक रुख से सोने के भाव में तेजी रही । सिंगापुर में सोना गुरुवार को बढ़कर 1,198.06 डॉलर प्रति औंस पर रहा । राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 70-70 रुपये बढ़कर 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति दस पर ग्राम पर रहा ।

बुधवार को सोना 555 रुपये चढ़ा था । हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही । वहीं, चांदी हाजिर 50 रुपये गिरकर 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 35 रुपये घटकर 38,945 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। अगर बुधवार की बात करें दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई ।

कोटा सर्राफा
चाँदी 38800  रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36860 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31750 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना  37030  रुपये प्रति तोला।