करॉना के बाद से 3.50 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

695

नई दिल्ली। करॉना वायरस के असर से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। अब तक पेट्रोल के भाव में साढ़े 3 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है और डीजल के भाव 3.55 रुपये गिर चुके हैं।

आज भी देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए हैं। आज 13 पैसे और सस्ता होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70.12 रुपये हैं। इससे पहले 17 सितंबर 2019 को पेट्रोल के भाव इसके करीब 70.11 रुपये के भाव बिक रहा था। वहीं, 0.16 पैसे की गिरावट के साथ दिल्ली में डीजल का भाव 65.07 रुपये पहुंच गया है। 17 सितंबर के बाद भाव में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन दाम इन स्तरों के ऊपर ही बने रहे।

चीन में करॉना वायरस के फैलने के बाद वहां मांग घट गई है जिससे कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। यही वजह है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के भाव गिरते जा रहे हैं। बता दें कि चीन कच्चे तेल का बड़ा आयातक है और वहां मांग घटने से दाम प्रभावित होता है।

पता करें, आपके शहर में क्या है आज का भाव
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल भी लगातार सस्ते हो रहे हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।