कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 281 अंक गिरा, निफ्टी भी लाल निशान में

915

नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों और यूएस फेड की बेठक के पहले निवेशकों का सतर्क रुख है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। कारोबार के दौरान मार्केट शुरूआती बढ़त कायम नहीं रख पाया है। सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 281 अंक टूटकर 35125 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी भी 19 अंक कमजोरी के साथ 10719 के स्तर पर है। इससे पहले सेंसेक्स 147 अंक मजबूत होकर 35307 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी 33 अंक मजबूत होकर 10773 के स्तर पर खुला। नतीजों के बाद आईटी कंपनइ एचसीएल के शेयरों में 3 फीसदी गिरावट है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, मारूति सुजुकी, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.41 फीसदी से 2.41 फीसदी तक तेजी है। वहीं, वेदांता लिमिटेड, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, एचयूएल और विप्रो के शेयरों में 0.93 फीसदी से 3 फीसदी तक गिरावट है।

8 इंडेक्स हरे निशान में
निफ्टी पर 11 में से 8 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा 0.92 फीसदी की तेजी दिख रही है। निफ्टी बैंक में 0.37 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.50 फीसदी और रियल्टी में 0.08 फीसदी की तेजी है। वहीं, आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा 1.45 फीसदी की गिरावट है। मेटल इंडेक्स में 0.96 फीसदी की गिरावट है।

रुपए 9 पैसे गिरकर 66.75 प्रति डॉलर पर खुला
रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 66.75 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन 27 अप्रैल यानी शुक्रवार को रुपया 66.66 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं, शुक्रवार को रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 66.83 के भाव पर खुला था। गुरूवार को बैंकों द्वारा डॉलर की सेलिंग से रुपया गुरुवार को 13 पैसे मजबूत हुआ था और प्रति डॉलर डॉलर 66.75 के स्तर पर बंद हुआ था।