कमजोर निर्यात मांग के कारण धनिया वायदा में गिरावट

0
746

नयी दिल्ली। कमजोर घरेलू और निर्यात मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिसके कारण वायदा कारोबार में बुधवार को धनिया की कीमत 38 रुपये की गिरावट के साथ 6,720 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। इसके अलावा प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढ़ने और ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के कारण धनिया की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

एनसीडीईएक्स में धनिया के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 38 रुपये अथवा 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,720 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 14,490 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, धनिया के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 30 रुपये अथवा 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,725 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 6,920 लॉट के लिए कारोबार हुआ।