कमजोर उठाव से रामगंजमंडी में धनिया के भाव स्थिर रहे

0
461

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 2000 बोरी रही। कमजोर उठाव से धनिया के भाव पूर्व स्तर पर टिके रहे। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

मसाले : पुराना धनिया -5200-6500, धनिया बदामी-5300/6150, धनिया ईगल- 6200/6700, स्कूटर धनिया- 6700/7050, रगंदार क्वालिटी- 8000/10000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन -2200/5000 अजवायन-8500/11000 मेथी -5300/5800 कलौजी- 16000/19000 रुपये प्रति क्विंटल।

तिलहन: सोयाबीन -6100/7200, सरसों- 6050/6620, तारामीरा- 4500/5200 अलसी -6200/6550 रुपये प्रति क्विंटल। दलहन :चना – 4400/4630 उड़द – 5300/6400 मसूर -5400/5750 अनाज :गेहूं -1590/1800 मक्का पीली -1540/1650 मक्का सफेद- 1540/1650 ज्वार -3000/3700 रुपये प्रति क्विंटल। औषधि: अश्वगंधा -14000/37500 ईसबगोल -8400/9500 रुपये प्रति क्विंटल।