नई दिल्ली। सोना और चांदी दोनों के दाम में बुधवार को गिरावट देखी गई। वैश्विक स्तर पर धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप 30 जून को सोने की कीमत 264 रुपये गिरकर 45,783 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 46,047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी आज 60 रुपये की गिरावट के साथ 67,472 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 67,532 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव :अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,755 डॉलर प्रति औंस पर नरम चल रहा था जबकि चांदी 25.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में गिरावट जारी रही। डॉलर के मजबूत होने से सोने में बिकवाली का रुख रहा।’’
सोना वायदा:मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:10 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 2 रुपये यानी 0.00 फीसद बढकर 46557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी वायदा: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:12 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 256.00 रुपये यानी 0.37 फीसद बढ़कर 69602 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।