एयरटेल-टेलिनॉर मर्जर को सेबी और स्टॉक एक्सचेंज की मंजूरी

886

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने मंगलवार को घोषणा की कि उसे टेलिनॉर इंडिया से मर्जिंग के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(सेबी), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) की अनुमति मिल गई है। इसके लिए टेलिनॉर को अपनी भारतीय इकाई का सारी सम्पत्ति और सारे ग्राहक ट्रांसफर करने होंगे। एयरटेल ने बताया कि इसके लिए उसने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में जॉइंट कंपनी ऐप्लिकेशन फाइल कर दिया है।

इस मर्जर के बाद एयरटेल को 43.4 MHZ का अतिरिक्त स्पेक्ट्रम मिलने से वह सात महत्वपूर्ण सर्कल में खुद को मजबूत कर सकेगी। टेलिनॉर की भारतीय यूनिट देश के सात अहम सर्कल्स आंध्र प्रदेश, बिहार और झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश (ईस्ट), उत्तर प्रदेश (वेस्ट) और असम में अपनी सेवाएं देती है, यह सर्कल अब एयरटेल का हिस्सा होंगे।

इसी साल दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा था, ‘इस अधिग्रहण से कोई नुकसान नहीं होना है। 2016 की चौथी तिमाही में टेलिनॉर की कुल वैल्यू NOK 0.3 बिलियन थी। अग्रीमेंट के अनुसार एयरटेल टेलिनॉर की स्पैक्ट्रम पेमेंट और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट्स का अपने हाथ मे ले लेगा।’

रिलायंस जियो की ओर से फ्री वॉइस कॉलिंग और डेटा सर्विसेज के बाद से मार्केट में उथल-पुथल की स्थिति है और इससे देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल को भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेलिनॉर का अधग्रहण करने से एयरटेल को अतिरिक्त 1800 Mhz बैंड में 4जी स्पेक्ट्रम मिल सकेगा।