एक लाख का सोना अब हो गया 2.30 लाख का, SGB 30 नवंबर को हो रहा मेच्योर

42

नई दिल्ली। Sovereign Gold Bond,: मोदी सरकार का ‘सस्ता सोना’ यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज में जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनका एक लाख रुपया बढ़कर अब 2.30 लाख रुपये के करीब हो गए होंगे। इस बॉन्ड की मेच्योरिटी 30 नवंबर को है।

नवंबर 2015 में इसकी पहली किस्त 2684 रुपये प्रति ग्राम की दर से जारी हुई थी। इसका रिडंप्शन प्राइस अभी घोषित नहीं हुआ है। इसका रिडंप्शन प्राइस आईबीजेए द्वारा जारी इस महीने के अंतिम तीन दिनों के सोने के औसत रेट से तय होगा। आज गोल्ड 999 की कीमत 6147 रुपये प्रति ग्राम है।

दोगुनी से अधिक हुई कीमत : बता दें पिछले आठ वर्षों में इस कागजी सोने की कीमत दोगुनी से अधिक हो गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर 2015 में एसजीबी की पहली किस्त 2,684 रुपये प्रति ग्राम पर जारी की थी। बता दें, हाल ही में आरबीआई ने 2017-18 सीरीज एक के समय से पहले रिडंप्शन के लिए 6,116 रुपये प्रति यूनिट का रिडंप्शन प्राइस घोषित किया था। इसके अलावा निवेशकों को सालाना 2.75% का वार्षिक ब्याज भी मिलेगा।अभी ब्याज दर घटाकर 2.50 फीसद कर दी गई है।

23,000 रुपये का ब्याज भी: विंट वेल्थ के सह-संस्थापक और सीईओ अजिंक्य कुलकर्णी ने कहा, “एसजीबी की पहली किस्त में 1 लाख रुपये का निवेश अब 10.8% एक्सआईआरआर के करीब 2.30 लाख रुपये होगा। साथ ही 23,000 रुपये का ब्याज भी मिलेगा। “

मुनाफे का गणित ऐसे समझें: यहां जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ निवेश रणनीतिकार श्रीराम बीकेआर ने बताया कि 30.11.2015 को पहली किस्त का इश्यू प्राइस 2684/ग्राम था। इस पर ब्याज: 2.75% मिला। अगर कोई 50 ग्राम गोल्ड के लिए निवेश करता है, तो इसकी लागत 134200 रुपये आती। 31 अक्टूबर 2023 को सोने का रेट 6137 रुपये/ग्राम (आईबीजेए के अनुसार) था। इस पर 50 ग्राम गोल्ड का वर्तमान मूल्य 306850 रुपये आता है। साथ ही लगभग 29221 रुपये का ब्याज भी प्राप्त होगा। इसलिए एसजीबी का कुल मूल्य 336071 रुपये होगा।