ऊंची कीमतों के चलते धनतेरस पर इस बार 25 % कम बिका गोल्ड

859

मुंबई। ऊंची कीमतों के चलते इस बार धनतेरस के मौके पर गोल्ड और जूलरी की बिक्री में पिछले साल जितना उत्साह नहीं दिखा। शुक्रवार को शाम 4 बजे तक झवेरी बाजार में धनतेरस की रौनक दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन जूलर्स का जोश कम नहीं था। उनका कहना है कि पिछले 4-5 दिनों से बिक्री में थोड़ा इजाफा दिखाई दे रहा है और उन्हें उम्मीद है कि रात तक वे अच्छी-खासी बिक्री हासिल कर लेंगे।

IBJA के नैशनल अडवाइजर सुरेंद्र मेहता ने बताया, ‘लोगों के हाथ में पैसा नहीं होने और महंगे गोल्ड के कारण इस धनतेरस पर गोल्ड और जूलरी की बिक्री पिछली धनतेरस के मुकाबले 20-25 पर्सेंट कम हुई है। इस शुभ दिन लगभग 40 टन गोल्ड बिकता है, लेकिन इस बार 30 टन बिक्री रहने का अनुमान है। लोग चांदी के सिक्के और बर्तन खरीदने को तवज्जो दे सकते हैं।’

एक साल में कितना बढ़ा गोल्ड
इस धनतेरस पर 10 ग्राम सोने का भाव 39,887 रहा, जबकि पिछले साल धनतेरस के दिन सोने का भाव 32,815 रुपये रहा था। यह भाव 24 कैरेट गोल्ड के हैं।