ईथाॅस हाॅस्पिटल का स्थापना दिवस आज, जांचों पर मिलेगी 50 फीसदी छूट

250

कोटा। हाडौती का मल्टीस्पेशिलिस्ट मेडिकल सुविधा देने वाला ईथाॅस हाॅस्पिटल अपनी सफलता का आज एक वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस उपलक्ष्य मेंअस्पताल प्रशासन की ओर से जनता को एंजियोग्राफी, रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचों पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

हाॅस्पिटल के निदेशक डॉ.. केके कटियाल, अरविंद गोयल, प्रदीप दाधीच एवं जितेन्द्र गोयल ने बताया कि हाॅस्पिटल में चिरंजीवी व आरजीएचएस की सुविधा से निशुल्क इलाज प्राप्त कर सैकड़ों मरीज अपनी जटिल से जटिल एंजियोप्लास्टी सहित विभिन्न ऑपरेशन करवाकर लाभांवित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक मरीज को एंजियोग्राफी (Angiography), रेडियोलॉजी (Radiology) एवं पैथोलॉजी (Pathology) सहित विभिन्न जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस छूट का लाभ मार्च माह तक उठाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ईथाॅस हाॅस्पिटल अभी कॉर्डियोलॉजी (cardiology), न्यूरोलॉजी(neurology), न्यूरोसर्जरी (neurosurgery), नेफ्रोलॉजी (nephrology), यूरोलॉजी (urology), स्पाइन सर्जरी (spine surgery), लैप्रो (lapro) एवं जनरल सर्जरी (general Surgery), मेडिसिन (Medicine), ऑर्थोपेडिक्स (Orthopaedics), श्वांस, टीबी रोग (tuberculosis), गायनेकोलॉजी (Gynaecology), पीडियाट्रिक्स (pediatrics), नेत्र रोग, दंत रोग, फिजियोथेरेपी (physiotherapy) और क्रिटिकल केयर (critical care) की सुविधाएं दे रहा है