इस ऐप ने बिना परमीशन लीक कीं यूजर्स की फोटो, जानिए आप भी

805

नई दिल्ली। फेसबुक पर अक्सर आप ऐसी ऐप्स पर क्लिक करते रहते हैं जो आपका लक बताती हैं, या फिर बताती हैं कि आप बूढ़े होने पर कैसे दिखेंगे। ऐसी ही एक ऐप ने यूजर्स की फोटोज बिना उनकी परमीशन के फोटोज लीक कर दी हैं। फेस-मैचिंग ऐप ट्विनिंग यूजर्स को बताता है कि उनकी शक्ल किस सिलेब्रिटी से मिलती है। हाल ही में बिना यूजर्स के शेयर किए उनकी तस्वीरें लीक हो गई हैं।

पॉपशुगर के इस ऐप के साथ हुई गड़बड़ को माशेबल ने रिपोर्ट किया। सिलेब्रिटी हमशक्ल बताने वाले इस ऐप से हुए डेटा लीक का पता सोमवार को चला। यह डेटा लीक इसलिए हुआ क्योंकि ऐप ने अपलोड होने वाली सभी फोटोज को पब्लिकली अवेलेबल कर रखा था। फोटोज एक अनसिक्योर्ड वेब अड्रेस से अपलोड की गईं थीं, जहां इन्हें स्टोर किया गया।

इस लीक का पता तब चला जब ऐमजॉन वेब सर्विस स्टोरेज बकेट यूआरएल ट्विनिंग वेब ऐप के सोर्स कोड में नजर आया। पॉपशुगर ने इसके बाद बकेट परमिशन्स को ठीक करते हुए इसे सुधार लिया है। हालांकि, कई पुराने यूजर्स की तस्वीरें अब भी गूगल इमेज सर्च पर अवेलेबल हैं।