इरोड में उत्पादित हल्दी को मिला जीआई

0
1488

इरोड । दक्षिणी प्रान्त- तमिलनाडु के पश्चिमी भाग में अवस्थित इरोड जिले (पुराना नाम पेरियार) में उत्पादित हल्दी को भौगोलिक संकेतक या पहचान (GI) का टैग मिलने से उत्पादक तथा व्यापारी काफी खुश हैं। उन्होंने इसकी घोषणा करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है।

इस जीआई टैग के हासिल होने से अब कोई अन्य क्षेत्र या देश में इसका पेटेन्ट नहीं करवाया जा सकेगा। इरोड क्षेत्र में विशिष्ट क्वालिटी की हल्दी का उत्पादन होता है और यहां के उत्पादन तथा व्यापारी लम्बे समय से इसे जी आई टैग देने की मांग कर रहे थे।

अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसे ‘विशिष्ट हैसियत’ या पहचना के साथ निर्यात किया जा सकेगा। इरोड टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि 6 मार्च 2019 को हल्दी के लिए जी आई टैग प्राप्त हो गया और तत्काल प्रभाव से इसकी वैधता मानी गई।