आपका पैन कार्ड असली है या नकली? जानिए पता लगाने का तरीका

380

नई दिल्ली। क्या आपको पता है कि आप जिस पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह असली है या नकली। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइये हम आपको बताते हैं इसका सही तरीका-

जिन लोगों को भी साल 2018 के जुलाई महीने के बाद पैन कार्ड शुरू किया गया है उसमें एक क्विक रिस्पांस कोर्ट या क्यूआर कोड होता है जिसे स्कैन कर उसकी सच्चाई के बारे में पता किया जा सकता है। पैन कार्ड से संबंधित कई शिकायतों के बाद सरकार ने पैन कार्ड पर यह क्यूआर कोड देना शुरू किया है।

पैन कार्ड का यूज
फर्जी पैन कार्ड को रोकने के लिए सरकार ने पैन कार्ड पर क्यूआर कोड डालना शुरू किया है। अगर आपके पैन कार्ड पर क्यूआर कोड है तो आप उससे ओरिजिनल पैन कार्ड और नकली पैन कार्ड की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक स्मार्टफोन और इनकम टैक्स विभाग के एक ऐप की जरूरत है।

QR कोड से पैन की पहचान का तरीका

  • अगर आपको किसी पैन कार्ड की जांच करनी है कि यह सही है या नहीं तो इसके लिए स्मार्टफोन में प्ले स्टोर खोलकर और पैन क्यूआर कोड रीडर एप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आपको यह ध्यान रखना है कि जिस ऐप के डेवलपर के रूप में एनएसडीएल e-governance इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड लिखा है वही ऐप डाउनलोड करना है।
  • एक बार डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप को खोलिए।
  • इसमें एक हरे रंग का प्लस जैसा ग्राफिक व्यू फाइंड दिखेगा।
  • इस ग्राफिक व्यू फाइंडर की मदद से आप पैन कार्ड पर लिखें।
  • क्यूआर कोड को कैप्चर करिए, यह उसी तरह उसे कैप्चर करेगा जैसे कैमरा किसी पिक्चर को क्लिक करता है।
  • आपको यह ध्यान रखना है कि आपका स्मार्टफोन क्यूआर कोड को साफ तरीके से देख पा रहा हो।
  • एक बार जब आपका कैमरा इस क्यूआर कोड को पढ़ लेता है तो आपको बीप की आवाज सुनाई देगी और आपका फोन वाइब्रेट करेगा।
  • उसके बाद आपके पास उस पैन नंबर की डिटेल सामने दिख जाएगी।
  • आपको यह ध्यान देना है कि आपके पैन कार्ड पर जो डिटेल्स है आपके मोबाइल फोन में भी वही डिटेल्स है या नहीं।
  • अगर दोनों डिटेल्स मैच हो रही है तो वह पैन कार्ड ओरिजिनल है।
  • अगर दोनों डिटेल में कोई अंतर है तो वह पैन कार्ड फर्जी है