आईआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन हाेगी

0
497

कोटा। कोविड-19 को देखते इस बार आईआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन हाेगी। आईआईटी बॉम्बे, गुवाहटी, रुड़की, हैदराबाद सहित कई आईआईटी की वेबसाइट पर पहले सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन करवाने की सूचना जारी कर दी है।

इसी तरह एनआईटी वारंगल ने भी पहला सेमेस्टर ऑनलाइन पढ़़ाने के लिए सूचना जारी कर दी है। ऐसे में अब ये अनुमान लगा जा सकते हैं कि आईआईटी और एनआईटी में पहला सेमेस्टर अब ऑनलाइन हो सकता है। इस सेमेस्टर के बाद ही सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार स्टूडेंट्स अपने आवंटित कॉलेजों के अनुरूप उनकी वेबसाइटों को ध्यानपूर्वक देखते रहें और आगामी सेशन से संबंधित पढ़ाई एवं ऑनलाइन रिपोर्टिंग की आवश्यक जानकारी लेते रहें। वहीं, जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड का सीट आवंटन 14 नवंबर शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे 16 नवंबर शाम 5 बजे तक सीट विड्राॅल करवा सकते हैं।