अब OnePlus 6T 4000 रुपये तक सस्ता, जानिए नई कीमत

0
1151

नई दिल्ली। कंपनी का धांसू फोन OnePlus 6T सेल खत्म होने के बावजूद अभी भी 4000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है, कंपनी ने शायद इसकी कीमत में हमेशा के लिए ही कटौती कर दी हो।

बता दें कि 13 अप्रैल तक चलने वाली इस फेस्ट सेल में OnePlus 6T के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर फ्लैट 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा था, जिसके बाद इसकी कीमत 34,999 रुपये हो गई थी। वहीं, OnePlus 6T के 8GB रैम और 128GB इंटरनल वेरियंट पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा था, जिसके बाद यह 37,999 रुपये में उपलब्ध था।

इसके साथ ही फोन का 8GB रैम और 256GB इंटरनल वेरियंट 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 41,999 रुपये में मिल रहा था। सेल खत्म होने के बावजूद अभी भी इस फोन के तीनों वेरियंट डिस्काउंट वाली कीमतों पर ही मिल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कंपनी ने OnePlus 7 के लॉन्च से पहले OnePlus 6T की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है।

जल्द आने वाला है OnePlus 7
OnePlus ने मई 2018 में OnePlus 6 स्मार्टफोन की घोषणा की थी। खबरें आ रही हैं कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 7 को अगले महीने या जून की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। OnePlus 7 के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स आई हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 7 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है।

इसके अलावा, OnePlus 7 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। सेल्फी के लिए वनप्लस के नए स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। OnePlus 7 स्मार्टफोन ब्लैक येलो, ब्लैक पर्पल और श्यान ग्रे इन तीन ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में आ सकता है।

OnePlus 6T के फीचर
OnePlus 6T में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.41 इंच का ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,700 mAh की बैटरी है, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।