अब जल्द आएगा सेट-टॉप बॉक्स का पोर्टेबिलिटी सिस्टम

1552

नई दिल्ली। अपने केबल ऑपरेटर या डीटीएच कंपनी से परेशान हैं, फिर भी मोबाइल सिम की तरह अपना सर्विस प्रवाइडर नहीं बदल सकते। हालांकि, ऐसी स्थिति लंबे वक्त तक नहीं रहने वाली। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) 2019 के आखिर तक ऐसी व्यवस्था लाने जा रहा है जिससे आप सेट-टॉप बॉक्स में भी अपनी मर्जी की कंपनी का कार्ड लगा पाएंगे।

ट्राइ के चेयरमैन आर. एस. शर्मा ने कहा, इससे उन लाखों ग्राहकों को ऑपरेटर चुनने की आजादी मिल जाएगी जो अपने मौजूदा ऑपरेटर से परेशान हैं। ‘मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह होगा।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चिंत रहिए। हम इंटर-ऑपरेबल सेट-टॉप बॉक्स की व्यवस्था करके रहेंगे।’

ट्राइ चेयरमैन ने बताया समाधान
हालांकि, ट्राइ चेयरमैन का कहना है कि सेट-टॉप बॉक्स को पहले से ही किसी खास कंपनी का सॉफ्टवेयर लोड करके बेचने की जगह ऐसा तरीका अपनाया जाएगा जिसमें बॉक्स को खरीदने के बाद सॉफ्टवेयर डाउनलोड की अनुमति हो। शर्मा ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर आप मार्केट से एक न्यूट्रल सेट-टॉप बॉक्स खरीदेंगे जो किसी खास कंपनी का नहीं होगा। उसके बाद आप जिस कंपनी की सेवा लेंगे, उसका सॉफ्टवेयर बॉक्स में डाउनलोड हो जाएगा।’

तेजी से हो रहा है काम: शर्मा
ट्राइ इसका समाधान निकालने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ बाहरी सलाहकारों के साथ काम कर रही है। शर्मा ने बताया, ‘हम अपने स्तर से एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। यह तकनीकी समस्या है, इसलिए हमने इस काम में सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (CDoT) और दूसरे संस्थानों को शामिल कर रखा है।’

सालभर के अंदर पूरा हो जाएगा काम: शर्मा
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि साल के आखिर तक काम पूरा हो जाएगा तो शर्मा ने कहा, ‘प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है। हालांकि, हमने वास्तव में जितना सोचा, यह उससे ज्यादा समय ले रहा है। काम जारी है… मैं सुनिश्चत करूंगा कि यह एक साल के अंदर पूरा हो जाए।’

16 करोड़ सब्सक्राइबर्स को मिलेगी मुक्ति
अभी देश में 16 करोड़ पे-टीवी सब्सक्राइबर्स हैं और ज्यादातर सेट-टॉप बॉक्स कंपनी से बंधे हैं। चूंकि, अभी दूसरी कंपनी की सेवा लेने के लिए दोबारा नया डीटीएच खरीदना होगा, इसलिए खराब सर्विस के बावजूद मौजूदा कंपनी में ही बने रहना उनकी मजबूरी है। लेकिन, एक बार पोर्टेबिलिटी की सुविधा आ गई तो सेट-टॉप बॉक्स मोबाइल डिवाइस जैसा हो जाएगा जिसमें जिस कंपनी की चाहें, उसमें सिम कार्ड की तरह सेट-टॉप बॉक्स कार्ड बदल सकते हैं।