अपने लेपटॉप की स्क्रीन और कीबोर्ड ऐसे करें कोरोना से डिसइन्फेक्ट

0
577

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते अधिकतर लोग घरों में हैं और अधिकतर लोग अपने जरूरी काम निपटाने के लिए लेपटॉप पर निर्भर हैं। चाहें आप घर से काम कर रहे हों या किसी ज़ूम कॉन्फ्रेंस कॉल कर रहे हैं लेपटॉप आपके साथ होता है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ विडियो कॉल करना चाहते हैं तब भी लेपटॉप आपके बहुत काम आ सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि लेपटॉप बहुत तेजी से धूल और गंदगी पकड़ लेता है।

यह निर्भर करता है कि आप लेपटॉप को किस तरह रखते हैं। हम सभी कोशिश कर रहे हैं कि बीमार ना पड़ें, इसलिए जरूरी है कि आपके हाथों को टच करने वाली हर चीज साफ-सुथरी रहे। जानें आप अपने लेपटॉप को कैसे कर सकते हैं डिसइन्फेक्ट…सबसे पहले अपना लेपटॉप पूरी तरह से ऑफ कर अनप्लग कर दें। लेपटॉप से कनेक्ट हर तरह के एसडी कार्ड या यूएसबी डॉन्गल को अलग कर दें। बता दें कि लेपटॉप की सफाई करते वक्त हर छोटी-छोटी जगह और किनारों को पूरी तरह साफ करना है।

कंप्रेस्ड एयर
लैपटॉप से किसी भी तरह के कचरे और छोटे-छोटे धूल के कणों को निकालने के लिए कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल किया जा सकता है, खासतौर पर कीबोर्ड को साफ करने में। आपको कुछ की को साफ करने के दौरान उन्हें पॉप अप करने की जरूरत भी पड़ सकती है। लेकिन ऐसा ध्यान से करें क्योंकि कोई भी बटन निश्चित तौर पर आप खराब होने पर बदलवा नहीं पाएंगे। कंप्रेस्ड एयर को लगाने के बाद लैपटॉप को धीरे-धीरे हिलाएं ताकि कोई बड़ा कण या धूल इसके अंदर हो तो बाहर आ सकें।

70 फीसदी आइसोप्रेपिल अल्कोहल
एक बार लेपटॉप कीबोर्ड से धूल निकालने के बाद अब बारी है लेपटॉप साफ करने की। इसके साथ ही अच्छा होगा कि लेपटॉप साफ करते वक्त ग्लव्स पहन लें। आप लेपटॉप को साफ करने के लिए लिंट-फ्री कपड़ा या माइक्रोफाइबर के साथ आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐपल, डेल और माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि लेपटॉप को साफ करने के लिए 70 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि लेपटॉप को साफ करने के लिए सिर्फ पानी का इस्तेमाल ना करें, खासतौर पर नल का पानी। इस तरह के पानी में काफी मिनरल्स होते हैं जो लेपटॉप पर धब्बे छोड़ सकते हैं।

लेपटॉप पर ना छिडकें लिक्विड
जब आप अपने लेपटॉप साफ करें तो कभी भी डिवाइस पर डायरेक्ट कोई लिक्विड ना छिड़कें। हमेशा कपड़े को गीला करें और इसके बाद सर्फेस को साफ करें। स्क्रीन साफ करते समय खासतौर पर सावधान रहें क्योंकि थोड़े से भी दबाव से स्क्रीन टूट सकती है। यह सॉल्यूशन हवा में जल्दी से सूख जाता है लेकिन याद रखें लेपटॉप ऑन करने से पहले सॉल्यूशन पूरी तरह सूख जाए। उम्मीद है कि अब आप अपने लेपटॉप की गंदी स्क्रीन और कीबोर्ड को आसानी से डिसइन्फेक्ट कर पाएंगे।