लक्स इंडस्ट्रीज पर आयकर छापा, 200 करोड़ की कर चोरी का आरोप

139

कोलकाता। अंडर गारमेंट निर्माता लक्स इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। कोलकाता सहित कंपनी से जुड़े परिसरों में कई शहरों में तलाशी चल रही है। सूत्रों के अनुसार छापे में शीर्ष अधिकारियों के कार्यालय और आवास शामिल हैं।

बता दें कि लक्स इंडस्ट्री को पहले विश्वनाथ होजरी मिल्स के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना गिरधारी लालजी टोडी ने साल 1957 में की थी। कंपनी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के अंतःवस्त्र (अंडरगार्मेंट्स) का निर्माण करती है।

पिछले साल शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी ने इनसाइडर ट्रेडिंग में शामिल होने के आरोप में 14 लोगों पर प्रतिबंध लगाया था इन लोगों मेंलक्स इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक अशोक टोडी के बेटे उदित टोडी का नाम भी शामिल था। उदित कंपनी में कार्यकारी निदेशक का पद संभाल रहे थे। सेबी ने उक्त मामले में लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 2.94 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को जब्त करने का आदेश दिया था।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें