Vivo X100 स्मार्टफोन सीरीज जल्द लॉन्च होगी, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

0
51

नई दिल्ली। वीवो कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज- Vivo X100 जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह सीरीज 4 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च होगी।

कंपनी की नए सीरीज में दो फोन आएंगे। इनका नाम- Vivo X100 और Vivo X100 Pro है। वीवो के ये फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके है। नए फोन में कंपनी 64 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा इनमें 120W तक की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। नए फोन्स का डिस्प्ले और प्रोसेसर भी दमदार है।

स्पेसिफिकेशन्स: कंपनी के नए फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले 6.78 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल दिया गया है। फोन्स का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो X100 सीरीज के डिवाइस LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हैं।

प्रोसेसर: इन फोन में आपको डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए वीवो X100 में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है।

फास्ट चार्जिंग: इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बैटरी: वीवो X100 प्रो में आपको 1 इंच का 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल शामिल है। शानदार फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 5400mAh की बैटरी मिलेगी, दो 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी : IP68 रेटिंग वाले इन फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-C, एनएफसी और IR Blaster जैसे ऑप्शन मिलेंगे।