Redmi K60 स्मार्टफोन सीरीज 27 दिसंबर को होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
293

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी इस बार अपनी नई Redmi K60 सीरीज 27 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। Redmi K60 लाइनअप में तीन नए डिवाइस Redmi K60e, K60 और K60 Pro शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने वीबो पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें कहा गया था कि यह नई सीरीज “2023 नए साल के उपहार” के रूप में आएगी। इस पोस्ट ने बताया गया कि स्मार्टफोन लाइनअप 2022 के अंत से पहले चीनी बाजारर के लिए शुरू होगा।

Redmi K60 सीरीज 27 दिसंबर को शाम 7 बजे (चीनी समय) चीन में रिलीज़ होगी। अब, Redmi ने वीबो पर एक नया पोस्टर साझा किया है जो न केवल आगामी फोन सीरीज की लॉन्च की तारीख की पुष्टि करता है बल्कि हैंडसेट के डिजाइन की भी जानकारी देता है।

स्पेसिफिकेशंस: Redmi K60 सीरीज के डिवाइस में एक आयताकार का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें तीन कैमरे और एक कैप्शूल के आकार की LED फ्लैश यूनिट शामिल होगी। डिवाइस के सबसे ऊपर बाहरी पैनल में एक माइक्रोफोन, एक IR ब्लास्टर और एक स्पीकर ग्रिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, आने वाले स्मार्टफोन में टेक्सचर्ड रियर पैनल डिज़ाइन होने की भी संभावना है।

फास्ट चार्जिंग: Redmi K60 लाइनअप के प्रो मॉडल में क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होने की जानकारी दी गई है। Redmi ने भी हाल ही में पुष्टि की थी कि Redmi K60e मॉडल में MediaTek का Dimensity 8200 मोबाइल प्लेटफॉर्म होगा। वहीं रेडमी K60 में आपको स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1प्रोसेसर मिल सकता है। बता दें कि हाल ही में लाइनअप के सभी तीन हैंडसेट चीन के 3C प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किए गए थे। 3C सर्टिफिकेशन का दावा है कि Redmi K60e हैंडसेट 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।