NCDEX को चार नए विकल्प अनुबंधों के लिए मंजूरी मिली

653

नई दिल्ली। कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने शनिवार को कहा कि उसने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) उसे चार नई वस्तुओं में विकल्प अनुबंध सौदे शुरु करने की मंजूरी मिली है। एनसीडीईएक्स ने एक बयान में कहा कि एक्सचेंज के द्वारा अगले सप्ताह आरंभ में इन अनुबंधों को शुरु करने की उम्मीद है।

इसमें कहा गया है कि ग्वारगम, सोयाबीन और चना के लिए, पहला अनुबंध नवंबर 2018 की समय सीमा समाप्ति के साथ पेश किया जाएगा। पहले रिफाइंड सोया तेल विकल्प अनुबंध की समाप्ति दिसंबर 2018 में होगी।

इसमें कहा गया है कि ग्वारसीड में मौजूदा विकल्पों की तुलना में एक्सचेंज ने उक्त वस्तुओं के लिए विकल्प अनुबंधों की समाप्ति तिथि में संशोधन किया है। चार जिंसों में विकल्प का शुभारंभ किसानों, एफपीओ, व्यापारियों, प्रसंस्करणकर्ताओं इत्यादि सहित मूल्य श्रृंखला के प्रतिभागियों को जोखिम प्रबंधन के लिए एक अतिरिक्त उपकरण प्रदान करेगा।

इसमें कहा गया है कि अब तक, 12 राज्यों में से 73 एफपीओ ने एनसीडीईएक्स मंच पर 16 जिसों में कारोबार किया है, जिनमें से 50 ने सोयाबीन में कारोबार किया है और चार ने चना में कारोबार किया है।