Moto G04 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 6249 रुपये, जानिए फीचर्स

0
48

नई दिल्ली। Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G04 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। साथ ही लंबी बैटरी लाइफ के साथ बड़ी डिस्प्ले दी गई है। यह एक एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन है। Moto G04 में 90Hz आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कीमत और ऑफर्स
Moto G04 स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और सनराइज ऑरेंज में आता है। फोन मैट टेक्सचर के साथ आता है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ही 8 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और मोटोरोला डॉट कॉम से होगी। साथ ही लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

कीमत
4GB रैम + 64GB स्टोरेज – Rs 6,999 रुपये
8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 7,999 रुपये
कंपनी फोन खरीद पर 750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। फोन के 4GB रैम और 64GB वेरिएंट की इफेक्टिव प्राइस 6,249 रुपये रह जाती है।