CUET PG एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने की आखिरी तारीख आज

161

नई दिल्ली। CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG 2022) एडमिशन का एप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर से खोल दिया है।

जिन उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन में कुछ बदलाव करना है वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन एडिट कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है और एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 24 अगस्त है।

ऐसे करें फॉर्म एडिट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर उम्मीदवार गतिविधि पर जाएं और ‘CUET(PG)-2022 के लिए करेक्शन विंडो’ पर क्लिक करें।
  • विंडो पर क्लिक करने के बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आवश्यक सुधार करें और सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

परीक्षा 1 सितंबर से: सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG 2022) 1 सितंबर से 11 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी यानी सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक। एनटीए लगभग 3.57 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। एनटीए एकेडमिक सेशन 2022-2023 के लिए 42 केंद्रीय और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन परीक्षा आयोजित करेगा। CUET छात्रों को देश भर में भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सिंगल विंडो अवसर प्रदान करेगा।