अप्रैल से जून के बीच 58 हजार करोड़ का सोना आयात, पिछले वर्ष से 10 गुना ज्यादा

0
522

नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सोने का इम्पोर्ट (आयात) 58 हजार 573 करोड़ रुपए (7.9 अरब डॉलर) का रहा। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले सोने के इंपोर्ट में 10 गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में समान अवधि में सोने का आयात 5 हजार 208 करोड़ रुपए (68.8 करोड़ डॉलर) का रहा था। वहीं चांदी की बात करें तो जून तिमाही में चांदी का आयात पिछली साल की समान अवधि के मुकाबले 93.7% घटकर 293 करोड़ रुपए (3.94 करोड़ डॉलर) का रहा।

व्यापार घाटा बढ़ा
मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान सोने के आयात में इतनी वृद्धि होने के कारण व्यापार घाटा बढ़कर लगभग 2 लाख 30 हजार 725 करोड़ (31 अरब डॉलर) हो गया है। व्यापार घाटे का मतलब आयात और निर्यात के बीच के अंतर से होता है।

इन कारणों से बढ़ा आयात
-अगस्त 2020 से अब तक सोने की कीमत में 15% से ज्यादा की गिरावट आई है।
-लॉकडाउन हटने और शादियों के सीजन के कारण इसकी मांग बढ़ी है।
-सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 12.5% से घटाकर 7.5% कर दिया है।

भारत में हर साल 800 टन सोने की खपत
भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत होती है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है। देश में सोने का इम्पोर्ट 2020 में 344.2 टन रहा जो पिछले साल के मुकाबले 47% कम है। 2019 में ये 646.8 टन था।

बजट में सोने के आयात पर शुल्क घटाया
सरकार ने बजट में इस पर आयात शुल्क (इम्पोर्ट ड्यूटी) में 5% की कटौती करके इसे घटाकर 7.5% कर दिया है। हालांकि, इस पर 2.5% का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस लगाया गया है।