नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) का नया स्मार्टफोन आ रहा है। नोकिया का यह फोन, कंपनी की G-Series के तहत आ रहा है। यह नया फोन Nokia G50 5G है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले नोकिया G50 5G के प्राइसेज लीक हुए हैं। ब्रिटेन में दो रिटेलर्स ने अपने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर नोकिया के इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया है। नोकिया ने अपनी इस सीरीज में अभी Nokia G10 और G20 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
कीमत
LambdaTek वेबसाइट ने नोकिया के इस स्मार्टफोन को 217.52 ब्रिटिश पाउंड (करीब 22,100 रुपये) पर लिस्ट किया है, इसमें वैट भी शामिल है। वहीं, MoreComputers वेबसाइट ने स्मार्टफोन को 207.56 ब्रिटिश पाउंड (करीब 21,000 रुपये) पर लिस्ट किया है। दोनों ही वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन सैंड और ब्लू कलर ऑप्शंस में लिस्टेड हुआ है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia G50 5G स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
स्पेसिफिकेशंस
हालांकि, लिस्टिंग और फोन के रेंडर्स से इसके स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चला है। नोकिया G50 5G मार्केट में 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला G-Series का पहला फोन हो सकता है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में अपनी X-Series के साथ ही G-Series के फोन लॉन्च किए थे। कंपनी ने X-Series के तहत Nokia X10 और X20 स्मार्टफोन उतारे थे। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आए। Nokia G50 5G स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 480 5G या MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ आ सकता है।