Realme GT सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0
361

नई दिल्ली। Realme GT सीरीज के दो स्मार्टफोन की चीन में लॉन्चिंग हुई है। यह स्मार्टफोन Realme GT Master Edition और Realme GT Master Explorer Edition हैं। दोनों ही फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन हैं। Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल कैमरे और 4500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। वही Realme GT Master Edition में 64MP ट्रिपल कैमरे के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत : Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,300 रुपये है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,600 रुपये है। जबकि Realme GT Master Edition के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,600 रुपये है। वही 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,900 रुपये में आएगा।

Realme GT Master Exploration Edition स्पेसिफिकेशन्स: Realme GT Master Exploration Edition स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन 6.55 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेड 120Hz होगा, जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 480Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा।

सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। Realme GT Master Exploration Edition में 50MP का Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। Realme GT Master Exploration Edition में एक 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन 8mm पतला और 185 ग्राम भारी होगा।

Realme GT Master Edition के स्पेसिफिकेशन्स: Realme GT Master Edition में एक 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन आक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 64MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।