कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर शनिवार को वैक्सीनेशन कैंपों में 843 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। दी होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिविर में 523 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं अग्रवाल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित कैंप में 320 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने शिविरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस तंवर के नेतृत्व में इन कैंपों को व्यवस्थित रूप से अंजाम देकर व्यापार महासंघ के साथ मिलकर जनहित का कार्य कर रही है। इन स्वास्थ्य विभाग की टीमों एवं कोटा व्यापार महासंघ के कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयासों से इन कैंपों का सफलतापूर्वक पिछले 4 माह से संचालन किया जा रहा है।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी, श्री सर्राफा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चेतन जैन, न्यू क्लॉथ मार्केट के सचिव राजेंद्र जैन, अग्रवाल दिगंबर जैन समाज के सचिव विकास जैन, शिव जैन दमदमा वाला ने आज कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया ।