कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ, भूमि आवंटन के आदेश

0
838

कोटा। कोटा में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कोटा में एयरपोर्ट के लिए 1250 एकड़ भूमि आवंटित करने के आदेश जिला कलक्टर को दिए हैं।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की। स्पीकर बिरला ने सीएम गहलोत से एयरपोर्ट के भूमि आवंटित करने के लिए बात करने के कुछ ही देर बाद ही कोटा कलक्टर को राज्य सरकार से भूमि निशुल्क आवंटित करने के निर्देश भी प्राप्त हो गए।

बिरला ने इस बारे में पूर्व एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा वर्तमान मंत्री ज्योतिरादित्य से भी कोटा एयरपोर्ट में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए कहा था। उल्लेखनीय हैं कि नया एयरपोर्ट बनने पर कोटा की समृद्धि के रास्ते, शैक्षणिक नगरी के विकास को पंख लगेंगे।

संवैधानिक जिम्मेदारियों पूरी करने के साथ संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए बिरला की सक्रियता को कोटा-बूंदी को लाभ मिल रहा है। ज्ञातव्य है कि हैंगिंग ब्रिज, मुकुदरा टाइगर रिजर्व, बूंदी को वनक्षेत्र से मुक्ति, रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बाद एयरपोर्ट भी बिरला की बड़ी उपलब्धि होगी।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी कोटा में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल का आभार व्यक्त किया है।

जैन व माहेश्वरी ने बताया की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का शुरू से कोटा में नए गीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है। इसके लिए वह शुरू से ही सक्रिय थे और लगातार कोटा में नए हवाई अड्डे की स्थापना के लिए प्रयासरत थे।

साथ में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए एयरपोर्ट के लिए निशुल्क भूमि आवंटन किए जाने पर एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का भी हार्दिक आभार प्रकट किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोटा में नए एयरपोर्ट की स्थापना होने पर यहां के औद्योगिक एवं पर्यटन विकास के साथ साथ कोंचिग के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।