नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सपाट बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 13.50 अंक यानी 0.03 फीसद टूटकर 52,372.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 2.80 अंक या 0.02% की बढ़त के साथ 15,692.60 के स्तर पर बंद हुआ।
Nifty पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील एवं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, टाटा स्टील एवं इंफोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो रियलिटी इंडेक्स में 3.5 फीसद का उछाल देखने को मिला। वहीं, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर इंडिक्स में बिकवाली देखने को मिली। BSE midcap एवं smallcap इंडिक्स हरे निशान के साथ बंद हुए।
Sensex पर Bharti Airtel के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। कंपनी का शेयर एक फीसद तक लुढ़क गया। टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, बजाज ऑटो एवं पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली।
दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीई, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो हांगकांग, शंघाई, सिओल और टोक्यो में शेयर बाजार काफी अधिक तेजी के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में दोपहर के सत्र में गिरावट देखने को मिल रही थी।इसी बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 74.58 के स्तर पर बंद हुआ।