निफ्टी फिर से 10 हजार पार, सेंसेक्स में 195 अंकों की तेजी

0
807

मुंबई। शेयर बाजार में सोमवर को तेजी का रुख रहा और निफ्टी एक बार फिर 10000 के पार चला गया। सेंसेक्स 194.64 चढ़कर 31,882 और निफ्टी 71.25 अंक की तेजी से 10,006 पर बंद हुआ। ऑइल और गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

बैंकिग, पूंजीगत वस्तुओं और ऑटो समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल आने से शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 187 अंक की तेजी में रहा।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंक की बढ़त लेकर पुन: 10 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक लगातार तीसरे दिन तेजी में रहा।

तेल और गैस, पूंजीगत वस्तुओं, रियल्टी, पीएसयू और हेल्थकेयर समेत सभी समूहों में तेजी रही और इनमें 1.06 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई।

ब्रोकरों ने बताया कि उत्तर कोरिया के बारे में चिंताएं कम होने तथा इरमा तूफान के कमजोर पड़ने से एशियाई बाजारों में सकारात्मक धारणा रही जिससे घरेलू बाजार की धारणा को समर्थन मिला है।