इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शनिवार को दलहनों पर स्टॉक लिमिट के विरोध में कामकाज ठप रहा। थोक विक्रेता अधिकतम 200 मीट्रिक टन (किसी भी दलहन का अधिकतम 100 मीट्रिक टन) का स्टॉक कर सकेंगे। रिटेलर अधिकतम 5 मीट्रिक टन, मिलर्स को पिछले 3 महीनों के उत्पादन के बराबर या मिलिंग क्षमता का 25 फीसदी तक जमा करने की छूट होगी। आज चना की दाल एवं तुअर (अरहर) की दाल में खरीदी बढ़िया रही।
दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8700 से 8800, तुअर दाल फूल 8900 से 9100,तुअर दाल बोल्ड 9200 से 9600, आयातित तुअर दाल 8500 से 8600,चना दाल 6150 से 6750, मसूर दाल 7300 से 7600, मूंग दाल 7000 से 7300, मूंग मोगर 8000 से 8300, उड़द दाल 8700 से 9000,उड़द मोगर 9800 से 10200 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल: बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 5000 से 7000, कालीमूंछ 6800 से 7000, राजभोग 5800 से 6000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2700 से 2850, हंसा सैला 2600 से 2750, हंसा सफेद 2400 से 2500, पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।