नई दिल्ली। बाबा रामदेव की अगुवाई वाले रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका कुल शुद्ध लाभ 314.33 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 41.24 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसका असर रुचि सोया के शेयर पर आज देखने को मिल रहा है। आज इसका मूल्य 1236 रुपये तक पहुंच गया था।
कंपनी की मार्च तिमाही में आय 51 प्रतिशत बढ़कर 4,859.5 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3,209.02 करोड़ रुपये थी। रुचि सोया की वित्त वर्ष 2020-21 में हालांकि शुद्ध लाभ घटकर 680.77 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,672 करोड़ रुपये था। हालांकि, अपवादस्वरूप चीजों को छोड़कर इसका शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ गया।
कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 16,382.97 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वर्ष में 13,175.36 करोड़ रुपये थी। बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने वर्ष 2019 में दिवाला प्रक्रिया के तहत रुचि सोया का अधिग्रहण किया था।