राजस्थान में पेट्रोल 110 रुपये और डीजल 102 रुपये लीटर के पास पहुंचा

0
632

कोटा। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में 35-35 पैसे की भारी बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों ने अब तक के तेजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल करीब 110 रुपये और डीजल 102 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राजस्थान में पिछले 31 दिन में पेट्रोल 8.21 रुपये और डीजल 8.32 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 109.32 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल भी 38 पैसे बढ़कर 101.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोटा में पेट्रोल 37 पैसे की तेजी के साथ 104.38 रुपये और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 97.32 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शनिवार को पेट्रोल का दाम जहां 98.11 रुपये प्रति लीटर पर चला गया वहीं डीजल भी 88.65 रुपये प्रति लीटर पर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस कारण सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में 35-35 पैसे की भारी बढ़ोतरी कर दी है।

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली98.1188.65
मुंबई104.2296.16
चेन्नई99.1893.22
कोलकाता97.9991.49
भोपाल106.3597.37
श्रीगंगानगर 109.32 101.87
कोटा104.38 97.32