वैट की दरें अधिक होने से देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में

0
564

कोटा। राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने से राजस्थान की जनता को देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ रहा है। पेट्रोल रिकॉर्ड 108 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। वहीं डीजल भी रिकॉर्ड 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी की है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 107.54 यानी करीब 108 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल 32 पसे की बढ़ोतरी के बाद 100.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोटा में पेट्रोल 30 पैसे बढ़कर 102.6 प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 95.83 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार में सोमवार को पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर चला गया जबकि डीजल भी छलांग लगा कर 87.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

25 दिन में पेट्रोल 6.72 रुपये और डीजल 7.11 रुपये लीटर महंगा हुआ
राजस्थान में पिछले 25 दिन में पेट्रोल 6.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। ज्ञातव्य है राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट है। जो देश में सबसे ज्यादा है। इस कारण राजस्थान की जनता को देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ रहा है।

राजस्थान में बीजेपी के शासन में पेट्रोल पर 26 फीसदी और डीजल पर 18 फीसदी वैट था। अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद जुलाई 2019 में पेट्रोल पर लगने वाला वैट बढ़ाकर 30 फीसदी और डीजल पर 22 फीसदी कर दिया गया। मार्च 2020 में कोविड आपदा के दौरान भी राजस्थान सरकार ने लगातार वैट में बढोतरी की है।

वृद्धि इस प्रकार की
-मार्च 2020 में पेट्रोल पर वैट 30% से बढ़ाकर 34% और डीजल पर 22% से बढ़ाकर 26% कर दिया गया।
-अप्रैल 2020 में पेट्रोल डीजल पर दो फीसदी वैट बढाकर 36% और 28 % वैट कर दिया।
-मई 2020 में इसे बढ़ा कर 38% और 28% कर दिया गया।

जबरदस्त आलोचना होने के बाद राजस्थान सरकार ने 29 जनवरी 2021 को वैट में 2% की कटौती की। इसके बाद से पेटोल पर 36 और डीजल पर 26 फीसदी वैट है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली96.4187.28
मुंबई102.5894.70
चेन्नई 97.6991.92
कोलकाता96.3490.12
भोपाल104.5995.91
श्रीगंगानगर107.54 100.38
कोटा102.6 95.83