मुंबई। एशियाई बाजारों में स्थिर रुख के बीच मुंबई शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 115 अंकों की तेजी के साथ खुला, लेकिन बाद में गिरावट देखी गई और यह बुधवार की स्थिति में ही पहुंच गया। सेंसेक्स 0.77 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 31662.74 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 9929.90 पर बंद हुआ।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 114.94 अंक यानी 0.36% चढ़कर 31,776.91 अंक पर खुला। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 48.65 अंक यानी 0.49% चढ़कर 9,964.85 अंक पर खुला।
ब्रोकरों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका की ऋण सीमा बढ़ाए जाने का निवेशकों ने स्वागत किया। इसके चलते वॉल स्ट्रीट पर शेयरों में उछाल देखा गया जिसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा और खरीद में सुधार की धारणा देखी गई।