सेंसेक्स 383 अंक उछलकर 52,232 और निफ्टी 15,690 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद

0
493

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज भी चौतरफा खरीदारी हुई। बीएसई और एनएसई, दोनों के बेंचमार्क इंडेक्स लगभग 1 पर्सेंट के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 383 पॉइंट यानी 0.74% के उछाल के साथ 52,232 पॉइंट पर रहा। एनएसई का निफ्टी 114.15 पॉइंट यानी 0.73% के उछाल के साथ 15,690 पॉइंट पर बंद हुआ।

छोटे और मझोले शेयरों में भी आज बड़ी खरीदारी हुई। निफ्टी का मिड कैप 0.93% मजबूत हुआ जबकि स्मॉल कैप में 1.15% का उछाल आया। बाजार को रियल्टी और मीडिया शेयरों में जमकर हुई खरीदारी का फायदा मिला। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 3.79% के उछाल के साथ बंद हुआ। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.26% की मामूली गिरावट आई, बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बाजार ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 272.1 अंक और निफ्टी 79.35 पॉइंट ऊपर खुला। PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में एक बार फिर 10% का उछाल आया। सोमवार और मंगलवार को इसमें 20-20% का उछाल आया था, जबकि बुधवार को यह 10% मजबूत हुआ था। 31 मई को कीमत 438 रुपए थी, जो बढ़कर 763.15 रुपए तक पहुंच गई है।

दोपहर डेढ़ बजे तक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में नियमित रूप से बिकवाली होती रही। उसके बाद दोनों इंडेक्स ने अचानक टॉप गीयर लगाया, जिसमें निफ्टी 5,611 पॉइंट के निचले लेवल से 15,705 पॉइंट के हाई तक चला गया। इसी तरह सेंसेक्स भी 51,942 पॉइंट तक गिरने के बाद संभलते हुए 52,273 पॉइंट तक चला गया।

आज निफ्टी को HDFC बैंक, L&T, टाइटन, कोटक बैंक और इन्फोसिस में खरीदारी का सपोर्ट मिला। इंडसइंड बैंक, विप्रो, HCL टेक, M&M और डॉ रेड्डीज के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना। बुधवार को बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 85.40 पॉइंट नीचे 51,849.48 पर रहा था। दूसरी तरफ, निफ्टी 1.35 अंक की बढ़त के साथ 15,576.20 पर बंद हुआ था।

52 वीक हाई पर
एनएसई के टॉप 100 शेयरों में से मुथूट फाइनेंस, टाइटन, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ट्रांसमिशन, मैरिको, अंबुजा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, विप्रो और UPL के शेयर आज 52 वीक हाई पर गए।