नई दिल्ली। बिटकॉइन में शनिवार को इसमें 5.16 फीसदी गिरावट आई। इसके बाद इसकी कीमत पिछले बंद भाव से 1,842.99 डॉलर गिरकर 33,849.47 डॉलर पर आ गई। दूसरी क्रिप्टोकरेंसी इथर (Ether) की कीमत भी 6.26 फीसदी टूट कर 2,262.06 डॉलर पर आ गई।
पिछले डेढ़ महीने में बिटकॉइन की बड़ी पिटाई हुई है। इस साल 14 अप्रैल को इसका भाव 64,895.22 डॉलर पर पहुंच गया था। तब से यह 47.8 फीसदी लुढ़क चुका है। सिर्फ इस महीने इसका भाव 38 फीसदी टूट चुका है। इसकी वजह यह है कि दुनिया के कई देश क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सख्त नियम बना रहे हैं। इससे इसकी कीमतों पर दबाव बना है।
बिटकॉइन की कीमत जनवरी के स्तर के करीब आ गई है। बिटकॉइन की कीमत में आई गिरावट में अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क का बड़ा हाथ है। मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ हैं। उधर, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चीन के सख्त रुख का असर भी इसकी कीमतों पर पड़ा है।
बिटकॉइन का भाव अप्रैल के मध्य में करीब 65,000 डॉलर पहुंच गया था। इस गिरावट के बावजूद बिटकॉइन (bitcoin) की कीमत पिछले एक साल में 300 फीसदी बढ़ी है। इस दौरान Ether (ether) की कीमत 1,300 फीसदी और Dogecoin की कीमत 14,000 फीसदी बढ़ी है।