Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
402

नई दिल्ली। पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Realme ने Realme Narzo 30 Series का विस्तार करते हुए Realme Narzo 30 5G लॉन्च किया है, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी की ग्लोबल लॉन्चिंग हुई है और इसकी यूरोपीयन कंट्री प्राइस की घोषणा की गई है। माना जा रहा है कि Realme Narzo 30 5G को Realme 8 5G के रिब्रैंडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी को कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा, 90Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 4 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है।

कलर, वेरिएंट और प्राइस: Realme Narzo 30 5G को रेसिंग ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं कीमत की बात करें तो इसके सिंगल वेरिएंट 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत यूरोप में 219 यूरो यानी करीब 19,400 रुपये है। हालांकि, अली एक्सप्रेस पर इसकी कीमत 158 यूरो यानी 14000 रुपये ही लिस्टेड है। रियलमी के इंडिया प्रमुख माधव सेठ ने बीते दिनों बताया था कि Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। रियलमी का यह फोन भारत में लॉन्च होता है तो 5जी सेगमेंट में एक और सस्ते फोन का लोगों के पास विकल्प होगा।

स्पेसिफिकेशन :Realme Narzo 30 5G की खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो कि 90 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 1080×2400 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ है। रियलमी ने इस फोन को 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ ही MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है। Android 11 के Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

कैमरे की बात करें को रियलमी नार्ज़ो 30 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का मोनोग्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।