मुंबई। वायदा बाजार के सौदों की एक्सपायरी के एक दिन पहले शेयर बाजार में तेजी का रुझान रहा। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 380 पॉइंट यानी 0.75% के उछाल के साथ 51,017 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 93 पॉइंट यानी 61% की मजबूती के साथ 15,301 पॉइंट पर रहा।
कारोबार के दौरान तेजी में सेंसेक्स 51,072.61 जबकि निफ्टी 15,319.90 पॉइंट के लेवल तक गया था। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.02% की मामूली कमजोरी आई, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.52% का उछाल आया। कारोबार के दौरान छोटे और मझोले शेयरों में भी बड़े पैमाने पर खरीदारी हुई।
बाजार में पूरे दिन ऊपरी लेवल पर खरीदारी निकलती रही, लेकिन यह सीमित दायरे में घूमता रहा। निफ्टी कारोबार खत्म होने पर पिछले 65 दिन में सबसे ऊपरी बंद स्तर पर बंद हुआ। इसमें पिछले चार दिनों से तेजी का रुझान बन रहा है। वायदा बाजार के सौदे निफ्टी के 15,150 से 15,450 के दायरे में रहने का संकेत दे रहे हैं।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया के मुताबिक, अगर निफ्टी 15,250 से ऊपर बना रहता है तो 15,431 पॉइंट के ऑल टाइम हाई को पार करने की कोशिश करेगा। उसके बाद यह 15,500 पॉइंट की तरफ बढ़ता नजर आएगा। बिकवाली शुरू होने पर पहले इसको पहले 15,200 और फिर 15,100 के आस-पास सपोर्ट मिलेगा।
आज बजाज फिनसर्व, DLF, बजाज फाइनेंस, TVS मोटर, इंफोसिस, पिडिलाइट, जुबिलेंट फूड, माइंडट्री, विप्रो, UPL, मारुति, टेक महिंद्रा, HDFC, L&T, TCS, बर्जर पेंट, पेज इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और सिप्ला के शेयरों में मजबूती रही। जिंदल स्टील, SAIL, पावर ग्रिड, वेदांता, चोलामंडलम इनवेस्टमेंट, ICICI प्रू, कोल इंडिया और M&M फाइनेंशियल सर्विसेज में कमजोरी का रुझान रहा।
शेयर बाजार को रियल्टी, IT, ऑटोमोबाइल और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिला। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2.84%, मीडिया 1.87%, IT 1.76%, ऑटो 0.52%, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.52%, फार्मा 0.26%, FMCG 0.10% और बैंक 0.06% मजबूत हुआ। सरकारी बैंकों का निफ्टी इंडेक्स 0.26%, जबकि एनर्जी 1.13% और मेटल 1.86% गिर गया।
निफ्टी को ऊपर ले जाने वाले टॉप 5 शेयरों में इंफोसिस, HDFC, TCS, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व शामिल रहे। हालांकि, JSW स्टील, पावर ग्रिड, टाटा स्टील हिंडाल्को और कोटक बैंक पर बिकवाली का दबाव बना।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 262.05 और निफ्टी 48.6 पॉइंट ऊपर खुला। मंगलवार को शेयर बाजार मामूली उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 14 पॉइंट नीचे 50,637 पॉइंट पर बंद हुआ था। निफ्टी 10 पॉइंट की बढ़त के साथ 15,208 पॉइंट पर रहा था।
52 वीक हाई पर गए शेयर
आज 52 वीक हाई पर जाने के साथ ही जोरदार मजबूती दिखा रहे 5 शेयरों में इंगरसोल रैंड, सोनाटा सॉफ्टवेयर, डिश टीवी, लक्स इंडस्ट्रीज और BSE शामिल हैं। इनमें लगभग 15 से 8% तक की मजबूती है। इसी तरह, निफ्टी टॉप के 100 शेयरों में से पिडिलाइट, UPL, बर्जर पेंट, एशियन पेंट, कोलगेट पामोलिव और हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी 52 वीक हाई पर गए हैं।