चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स 848 अंक उछल कर 49580 एवं निफ्टी 14923 पर बंद

0
481

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी हुई है। एनएसई का निफ्टी 245.35 पॉइंट यानी 1.67% के उछाल के साथ 14,923.15 पॉइंट पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 848.18 पॉइंट यानी 1.74% की मजबूती के साथ 49,580.73 पॉइंट पर रहा। बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिला। सेंसेक्स और निफ्टी जैसी तेजी मिड कैप (1.84%) और स्मॉल कैप (1.15%) शेयरों के इंडेक्स में भी रही।

निफ्टी को सपोर्ट देने वाले टॉप 5 शेयरों में HDFC बैंक (3.85%), ICICI बैंक (4.40%), HDFC (2.66%), SBI (6.28%) और RIL (1.19%) रहे। L&T (-2.03%), भारती एयरटेल (-1.92%), सिप्ला (-2.53%), नेस्ले (-1.08%), सन फार्मा (-0.62%) के शेयरों में गिरावट का रुझान रहा। एनएसई के 11 सेक्टर इंडेक्स में से दो- फार्मा और मीडिया इंडेक्स कमजोर रहे, जबकि नौ इंडेक्स ने बाजार को सपोर्ट दिया।

बैंक निफ्टी में 4% का उछाल
बाजार को बैंक निफ्टी, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, ऑटो, रियल्टी, एनर्जी, IT, FMCG इंडेक्स का सपोर्ट मिला। बैंक निफ्टी में 4.01%, PSU बैंक में 3.81%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.20%, मेटल में 2.29%, ऑटो में 1.95%, रियल्टी में 1.40% की मजबूती रही। निफ्टी एनर्जी 1.04%, निफ्टी IT 0.45% और निफ्टी FMCG 0.07% बढ़ा जबकि निफ्टी फार्मा में 0.19% और मीडिया में 0.53% की गिरावट आई।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 258.15 अंक और निफ्टी 78.45 पॉइंट ऊपर खुला। इससे पहले शुक्रवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 41.75 पॉइंट ऊपर 48,732.55 पर बंद हुआ था, हालांकि निफ्टी 18.70 अंक की गिरावट के साथ 14,677.80 पर रहा था।

52 वीक हाई पर शेयर
निफ्टी में शामिल UPL (5.45%*) के शेयर आज फिर 52 वीक हाई पर गए हैं। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने अपर सर्किट टच कर लिया था। कंपनी का तिमाही प्रॉफिट दिसंबर क्वॉर्टर के मुकाबले लगभग एक चौथाई बढ़ा है जबकि पिछले मार्च क्वॉर्टर से दोगुना हो गया है।