पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी की, ऐसे करें खाता चेक

0
310

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वी किस्त मिलने जा रही है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फरेंसिग के जरिये देश के 9.5 करोड़ किसानों को 20,667 करोड़ रुपये जारी किये हैं। पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त जल्द ही नजर आने लगेगी। आप अपना खाते में चेक कर सकते हैं कि आठवीं किस्त का पैसा आया या नहीं।

ऐसे चेक करें अपना खाता

  • पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
  • यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
  • आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।