फिर लगी ईंधन में आग, राजस्थान में रिकॉर्ड 103 रुपये हुआ पेट्रोल

0
706

कोटा। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel), दोनों ईंधनों के दाम में भारी तेजी कर दी। पेट्रोल में जहां प्रति लीटर 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान में पेट्रोल 4 मई से अभी तक यानी पिछले 6 दिन में 1.61 रुपये और डीजल 1.82 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

सोमवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 102.43 रुपये यानी 103 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल के दाम भी 36 पैसे बढ़कर 94.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 27 पैसे तेज होकर 97.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे उछल कर 90.2 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.53 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल 82.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

6 दिन में ही 1.61 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। अब इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। चुनाव के बाद 6 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 1.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

6 दिन में 1.82 रुपये महंगा हुआ डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन कटौती हुई। इस वजह से यह 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। चुनाव बीतने के बाद अब 6 दिनों में ही डीजल का दाम 1.82 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली91.5382.06
मुंबई97.8689.17
चेन्नई93.6086.96
कोलकाता91.6684.90
भोपाल99.5590.36
श्रीगंगानगर 102.43 94.75
कोटा97.49 90.2