मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत

0
447

नई दिल्ली। मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई। रोहित सरदाना कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। रोहित एक न्यूज चैनल में कार्यरत थे।

उन्हें आज सुबह हार्ट अटैक आया था। रोहित सरदाना रोज शाम को आज तक के मशहूर शो दंगल की एंकरिंग करते थे। साल 2018 में ही उन्हें को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।

भले ही कोरोना और दिल का दौरा पड़ने से वह दुनिया छोड़कर चले गए, लेकिन 1 दिन पहले तक वह लोगों की मदद के लिए सक्रिय थे। कोरोना का शिकार हुए लोगों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड आदि तक की व्यवस्था के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे थे।

यहां तक कि अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले 29 अप्रैल को भी उन्होंने ट्वीट कर एक महिला के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शनों की व्यवस्था करने की अपील की थी। इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की थी।