राजस्थान को और मिली 11 लाख कोरोना वैक्सीन, कर्फ्यू में भी होगा वैक्सीनेशन

0
323

जयपुर। राजस्थान को 11 लाख कोरोना वैक्सीन और मिली है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार शाम छह बजे से शुरू हो गया है, जो सोमवार सुबह पांच बजे तक राज्य के सभी जिलों में लागू रहेगा।

आपको बता दें कि सीएम गहलोत की ओर हाईलेवल मीटिंग के बाद लिए गए इस फैसले के तहत जहां बेवजह घूमने पर पाबंदी लगाई गई है। वहीं सभी जरूरी सेवाओं को चालू रखा गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने में वैक्सीनेशन पर देश- प्रदेश की सरकार फोकस कर रही है। इसी के तहत राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर छूट दी गई है। ऐसे में राज्यभर में कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है।

टीकाकरण के लिए अनुमति
सीएमएचओ जयपुर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जिन सरकारी कार्यालयों में पहले वैक्सीनेशन हो रहा था। उनके बंद होने के कारण वहां वैक्सीनेशन नहीं होगा। वहीं राज्य सरकार की ओर से बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीनेशन का काम चालू रहेगा। लिहाजा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण स्थल पर जाने और वहां से आने की अनुमति रहेगी । लिहाजा आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर वीकेंड कर्फ्यू में भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।

जयपुर पहुंची दो लाख को-वैक्सीन और 9 लाख कोविशील्ड
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कर्फ्यू में जहां वैक्सीनेशन चल रहा है। वहीं शुक्रवार शाम को कोरोना वैक्सीन की नई खेप भी आ गई है। इसके तहत covaxin 200000 और covishield 9 लाख वैक्सीन जयपुर पहुंची है। विभाग ने बताया है कि वैक्सीनेशन का काम निरंतर चल रहा है। वहीं जिलों को भी वैक्सीन की डोज पहुंचाई जा रही है। इधर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन को वीकेंड कर्फ्यू गाइडलाइन की पालना करते हुए स्थगित किया गया है।